भागलपुर में वार्ड 45 के पूर्व पार्षद सदानंद चौरसिया के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है। बदमाशों ने चाकू और डंडे से हमला किया है। गंभीर हालत में साहिल चौरसिया(19) को पहले सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर गिया। बुधवार रात जंगली जंक्शन स्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम देने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही साहिल के बड़े चाचा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनका पहले से हार्ट का इलाज चल रहा था। पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। पुलिस ने मामला शांत कराया था परिजनों ने बताया कि बुधवार को साहिल के साथ गए घर की महिलाएं बाहर गई थीं। जरलाही के कुछ युवकों ने कमेंटबाजी शुरू कर दी। इसी बात को लेकर साहिल और उसके चाचा के बेटे के साथ विजय उर्फ दशरथ और नितेश ने मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर सदानंद चौरसिया अपने लोगों के साथ पहुंचे। तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर आ गए। गोलीबारी में बाल-बाल बची थी जान पिता ने बताया कि गुरुवार को सिकंदरपुर पानी टंकी के पास बाबा गिफ्ट कॉर्नर पर साहिल अपने भाई गोलू के साथ बैठा था, तभी चार-पांच युवक चाकू, धारदार हथियार और डंडा लेकर वहां पहुंचे। दुकान से खींचकर पहले सिर में डंडे से मारा। फिर पेट में चाकू मार दिया। शोरगुल सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बदमाश मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मारपीट करनेवाले अपराधी है। हमेशा नशे में रहते हैं। बिना किसी विवाद के लोगों से मारपीट करने लगते हैं। मार्च 2025 में नशे के कारोबारियों ने गोली चलाई थी, जिसमें वह बच गए थे। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो महीनों तक अपराधी शहर से फरार रहा, बाद में वह धराया। सख्त कार्रवाई की जाएगी इस घटना को अब पुलिस पुराने विवाद से भी जोड़कर देख रही है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि अपराधियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ANJKwCM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply