सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ओवरस्पीडिंग के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कल्ली–नैमिषारण्य मार्ग पर हसनगंज के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार हर्ष मौर्य पुत्र छोटेलाल, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी औरंगाबाद, अपने मित्र संजय कश्यप पुत्र सूरज कश्यप, उम्र करीब 23 वर्ष, के साथ गुरुवार की देर रात किसी काम से कल्ली गए थे। काम निपटाकर दोनों जब वापस लौट रहे थे, तभी हसनगंज के पास तेज रफ्तार के कारण अचानक बाइक के सामने एक जानवर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। गति अधिक होने के कारण बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हर्ष मौर्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि संजय कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नैमिषारण्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सीएचसी भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने हर्ष मौर्य को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल संजय कश्यप की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष मौर्य नैमिषारण्य में जूता-चप्पल की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में उप निरीक्षक प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी अन्य वाहन से टक्कर का मामला सामने नहीं आया है। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार ओवरस्पीडिंग के चलते अचानक जानवर सामने आ जाने से हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आवश्यक जांच की जा रही है।
https://ift.tt/AJbgSiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply