जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने नववर्ष के अवसर पर जनपद के ताशका मझरा स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। उन्होंने बेसहारा और निराश्रित वृद्धजनों के साथ नया साल मनाया, उनके साथ भोजन किया और ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को कंबल ओढ़ाए। उनके इस व्यवहार से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। भ्रमण के दौरान, जिलाधिकारी ने वृद्धजनों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, खानपान तथा दैनिक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताया और अपने हाथों से उनकी थालियों में भोजन परोसकर उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया। उन्होंने अपने हाथों से बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाई और मिठाइयाँ वितरित कीं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारी अमूल्य धरोहर हैं और उनकी देखभाल करना शासन के साथ-साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और सुरक्षा प्रबंधों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिए कि वृद्धजनों को समय-समय पर पौष्टिक भोजन, आवश्यक दवाइयाँ और समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सूरज कुमारी ने भी बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वृद्धाश्रम में वर्तमान में लगभग 124 वृद्धजन पंजीकृत हैं।
https://ift.tt/h0qdjiJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply