गोरखपुर में एक ओर पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा रहा, वहीं दूसरी ओर जिला महिला अस्पताल में खुशियों का दोहरा अवसर देखने को मिला। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अस्पताल में कुल 29 बच्चों ने जन्म लिया। इन नवजातों के आगमन से उनके परिवारों में खुशी की लहर है और परिजनों ने इसे ‘नए साल का सबसे प्यारा तोहफा’ बताया है। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, इन दो दिनों में कुल 12 बेटों और 17 बेटियों का जन्म हुआ। माताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत ईश्वर के इस अनमोल उपहार के साथ होना उनके लिए बेहद खास है। यह बच्चा हमारे परिवार के लिए नई उम्मीदें और सौभाग्य लेकर आया है। 31 दिसंबर को कुल 16 डिलीवरी
डॉक्टर कमलेश ने बताया- 31 दिसंबर को कुल 16 डिलीवरी हुई, जिसमें 8 नार्मल और 8 सीजेरियन से। नार्मल डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों में 3 बेबी बॉय और 5 बेबी गर्ल्स शामिल हैं। जबकि सीजेरियन से भी 3 बेबी बॉय और 5 बेबी गर्ल्स पैदा हुई। 1 जनवरी को शाम 4 बजे तक कुल 13 बच्चों ने जन्म लिया
वहीं 1 जनवरी 2026 के दिन सुबह से शाम 4 बजे तक कुल 13 बच्चों ने जन्म लिया। जिसमें 10 महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी हुई और 3 का सीजेरियन। नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए बच्चों में 6 बेबी बॉय और 4 बेबी गर्ल शामिल हैं। जबकि सीजेरियन से 3 बेबी बॉय ने ही जन्म लिया। अस्पताल में उत्सव का माहौल
नए साल के पहले दिन जन्म लेने वाले बच्चों के वार्ड में उत्सव जैसा माहौल नजर आया। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद रहे ताकि जच्चा और बच्चा दोनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। परिवारों ने मिठाई बांटकर नए साल और नए मेहमान का स्वागत किया।
https://ift.tt/2L6Dpl0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply