भास्कर न्यूज| जमुई गुरुवार को जमुई सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद मौत होने के बाद परिजनों चिकित्स्क पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मृतक महिला की पहचान जमुई नगर परिषद के नीमारंग मोहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद केदार साव की पुत्रवधू, 22 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही के चलते पूजा कुमारी की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक के परिवार ने बताया कि पूजा कुमारी को दो दिन पहले डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि डिलीवरी के लिए ऑपरेशन करना होगा। गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। परिजन ने बताया कि 4 बजे उपाधिक्षक डॉ. सैयद नौशाद और एक अन्य डॉक्टर ने महिला की हालत नाजुक होने की बात कहते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। ^ऑपरेशन के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन उसके बाद मौत की वजह उनके लिए स्पष्ट नहीं है। डॉ. नम्रता कुमारी।
https://ift.tt/RTqI7m5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply