समस्तीपुर |जिले में साइबर बदमाशों ने नए बिजली कनेक्शन के नाम पर एक परिवार को निशाना बनाते हुए उनसे 2 लाख 9 हजार 900 रुपए की ठगी कर ली। नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड 27 के अनजारूल इस्लाम ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राशि की बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया कि उन्होंने एनबीपीडीसीएल में नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। 29 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और व्हाट्सऐप पर एक एपीके ऐप भेजकर उसे डाउनलोड करने को कहा। ठग ने 10 रुपए का रिचार्ज करने का दबाव भी बनाया, जिसे पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित का मोबाइल धीमा हो गया। ठग के कहने पर उनकी पुत्री के मोबाइल में भी वही एपीके ऐप डाउनलोड कराया गया।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply