भास्कर न्यूज | मोतिहारी कनछेदवा पंचायत अंतर्गत कनछेदवा मौजे निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मुन्ना कुमार ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सनहा दर्ज कराया है। इसको लेकर उन्होंने अरेराज स्थित अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में सत्यापित आवेदन दिया है। आवेदन में पंचायत के ही कुछ लोगों को आरोपित किया है। जिसमें एक पूर्व मुखिया व एक सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने बताया है कि वे पेशे से किसान हैं। वहीं सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2006 से 16 तक पंचायत के विभिन्न विकास योजनाओं आंगनबाड़ी, सड़क निर्माण, विद्यालय परिसर में विकास कार्य, मनरेगा आदि की जानकारी लिए हैं। योजनाओं में बरती गई अनियमितता का खुलासा किए हैं। अधिकारियों के पास आवेदन देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इस कारण आरोपित व्यक्ति उन्हें झूठे केस में फंसा सकते हैं। उनके जानमाल को भी खतरा है। यदि उनके या उनके परिजनों के साथ ऐसा कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही आरोपितों पर होगी।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply