न्यू ईयर 2026 की पहली भोर ब्रज मंडल में आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम लेकर आई। कान्हा की नगरी मथुरा- वृंदावन की कुंज गलियों तक, नए साल का स्वागत ‘अतिथि देवो भव:’ और ‘राधे-राधे’ के उद्घोष के साथ हुआ। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के लिए ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की कि लाखों लोगों ने बिना किसी बाधा के इस पावन उत्सव को मनाया। DM-SSP ने किया निरीक्षण जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बांके बिहारी जी मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। यातायात को बनाये बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह पर बैरियर एवं बैरिकेड लगाए गए। सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती की गई।जिसकी बजह से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वृंदावन में 2 जोनल तथा 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई तथा उनके साथी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। वृन्दावन में भक्ति की बयार आध्यात्मिक नगरी वृन्दावन में नव वर्ष का स्वागत शंखनाद और घंटे- घडिय़ालों की गूंज के साथ हुआ। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की गई। वृन्दावन के देवालयों में सुबह से ही जय श्री कृष्ण’ और ‘राधे- राधे’ के जयकारे गूंजने लगे। मथुरा और बरसाना में उमड़ा आस्था का सैलाब मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में राजाधिराज के दर्शन के लिए यमुना पूजन के बाद भक्तों की कतारें विश्राम घाट तक पहुंच गईं। वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच तीनों प्रवेश द्वारों से भक्तों ने प्रवेश किया। उधर, बरसाना की श्री लाडली जी (श्री राधा-रानी जी) के मंदिर में भोर से ही मधुर भजनों, मंजीरों की झंकार और ढोलक की थाप पर भक्त झूमते नजर आए। पूरे कस्बे में ‘राधा-राधा’ की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्ति रस में सराबोर कर दिया। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी भीड़ के बीच शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस- प्रशासन द्वारा चप्पे- चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया। माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका गया। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और वन-वे सिस्टम लागू किया गया, ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की गई।
https://ift.tt/eIUv95T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply