प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से शिकंजा कसे जाने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव का एक और बयान सामने आया है। ईडी का दावा है कि इंद्रजीत इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। वहीं से यादव ने नए बयान में 3 पुलिस अफसरों के नाम लिए हैं। इनमें एक IPS, एक HPS और एक STF इंस्पेक्टर हैं। यादव ने कहा कि ये तीनों फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस के नेक्सेस में शामिल हैं और उसे इनसे जान का खतरा है। यादव ने दावा किया कि ED को उसके ठिकानों से कुछ नहीं मिला है। जबकि ईडी अफसरों ने एक दिन पहले ही मीडिया ब्रीफिंग में दावा किया था कि यादव के करीबी अमन कुमार के दिल्ली की सर्वप्रिया विहार कॉलोनी स्थित आवास से 9 करोड़ के हीरे-सोने के गहने, 5.12 करोड़ कैश और करीब 35 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। यादव ने कहा कि सात-आठ महीने में ही मैं माफिया, गैंग चलाने वाला कैसे हो गया, यह सब बकवास है। बिजनेस में सिविल नेचर के मुकदमों में क्रिमिनल केस बना दिए जाते हैं। यह एक प्रेशर टैक्टिक्स है। उनके सभी केस लगभग खत्म हो गए है और उन सब में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट लग गई है। ये सब 2-3 पुलिस वालों की गुमराह करने की चाल है। देश-प्रदेश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के खिलाफ भी इस प्रकार के केस चल रहे हैं।
ED की कार्रवाई के बाद बाहुबली इंद्रजीत के 5 बड़े दावे…
ईडी कहां से लाई इतना धन मुझे नहीं पता
ईडी द्वारा करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी बरामदगी के बारे में राव इंद्रजीत ने कहा कि 26 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे ED द्वारा मेरे परिसरों पर सर्च की गई थी। यह सर्च गुरुग्राम M3M में मेरे दो निवास, निरवाना कंट्री स्थित स्कूल परिसर और दिल्ली के लॉरेंस रोड पर स्थित जेम्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में की गई थी। ED के अधिकारियों ने पूरी जांच की, लेकिन मेरे यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सिर्फ 2–3 कंप्यूटर सिस्टम जांच के लिए ले जाए गए। यहां तक कि 100 रुपए तक की कोई नकदी भी मेरे यहां से बरामद नहीं हुई। अब इतनी राशि कहां से आई? मुझे जानकारी नहीं। जहां तक गाड़ियों और संपत्तियों की बात है तो उनकी पूरी जानकारी पहले से ही आयकर विभाग के पास उपलब्ध है। जो भी संपत्ति या वाहन खरीदे गए हैं, वे मेरे PAN नंबर पर दर्ज हैं। सभी बैंक लोन के माध्यम से खरीदे गए हैं। मुझे सीएम साहब, प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आएगी। ईडी ने 4 दिन की रेड के बाद क्या दावा किया… ———————
ये खबर भी पढ़ें… ईडी रेड से बौखलाए बाहुबली राव इंद्रजीत की पोस्ट:लिखा-प्रदेश में फाइनेंसर–गुंडा–पुलिस गठजोड़, ब्याज की आड़ में चल रहा डर का कारोबार प्रवर्तन निदेशालय (ED) हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक बाहुबली राव इंद्रजीत यादव पर शिकंजा कस रही है। 3 दिन (26-27, 30 दिसंबर) की रेड के बाद ED ने कई खुलासे किए हैं। दावा किया कि यादव के ठिकानों से 5.12 करोड़ रुपए कैश, 8.80 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के गहनों से भरा सूटकेस और 35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग जब्त करने का खुलासा किया। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/k1a0f78
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply