भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी 51वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्यूटीशियन का शुभारंभ सी समवाय, कन्हौली में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र की 20 बेरोजगार युवतियों एवं महिलाओं को 20 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण बाह्य सीमा चौकी कन्हौली एवं भिट्ठामोड़ में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को ब्यूटीशियन से संबंधित सभी आवश्यक तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान भलुवा पंचायत के मुखिया बुलेट राय, रंजीत वैद्यया, सहायक कमांडेंट सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply