पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोतिहारी में आयुष अस्पताल खोलने की स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी दी है। आयुष मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब अस्पताल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत यहां खुलने वाले अत्याधुनिक आयुष आयुष अस्पताल 50 बेड का होगा। बताया जाता है िक अस्पताल खोलने के लिए विभागीय एसओपी तैयार कर लिया गया है। इससे शीघ्र ही निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अस्पताल खोलने के लिए जमीन चयन की जा रही है। विभाग ने डीएम से भूमि चिन्हित कर पूरी रिपोर्ट मांगी है। जमीन मिलने के बाद भवन बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विभाग से पत्र आने के बाद जिले में विभिन्न जगहों पर जमीन देखा जा रहा है। जल्द ही एक-दो जगह का प्रस्ताव विभाग को भेजे जाने की उम्मीद है। यह अस्पताल जिला मुख्यालय से आठ-10 किमी के रेडियस में बनने की उम्मीद है। ताकि लोगों की वहां आसानी से पहुंच हो सके। स्वास्थ्य विभाग के की मानें तो इस अस्पताल के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी। भवन जी 5 बनेगा। इस अस्पताल में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी आदि पद्धतियों से मरीजों के उपचार की सुविधा एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के मरीजों को सुलभ और किफायती उपचार मिल सकेगा। बताया जाता है कि जिले में खुलने वाले यह आयुष अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, औषधालय, पंचकर्म यूनिट, योग एंव ध्यान केंद्र, जांच कक्ष, और आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी। इलाज के लिए यहां ट्रेंड चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस आयुष अस्पताल के शुरू हो जाने से लोगों के जीवनशैली से जुड़ी विभिन्न बीमारियों, पुराने रोगों और मानसिक तनाव के उपचार में यह आयुष पद्धति काफी कारगर साबित होगी। बाल रोग से लेकर इन बीमारियों का इलाज प्रस्तावित आयुष अस्पताल में सर्जरी, बाल रोग, स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य, विष विज्ञान, कायाकल्प और प्रजनन स्वास्थ्य आदि के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही आधुनिक सुविधाएं जैसे डिजिटल एक्स-रे, लैब और फार्मेसी भी उपलब्ध रहेगी।
https://ift.tt/1geEJ2n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply