कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के कैंट विधानसभा प्रत्याशी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। एक युवक ने उन पर प्लॉट दिलाने के नाम पर 1 लाख 5 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जाजमऊ के सरैया निवासी मोहम्मद नईम ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उनकी मुलाकात राशिद जमाल से हुई थी, जिन्होंने खुद को प्लाटिंग व्यवसायी बताया था। राशिद ने नईम को सस्ता प्लॉट दिलाने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद, राशिद उन्हें उन्नाव के त्रिभुवन खेड़ा ले गए और अपनी प्लाटिंग दिखाई। नईम के अनुसार, राशिद ने 100 वर्ग गज का प्लॉट बुक करने के नाम पर उनसे 1 लाख 5 हजार रुपये ऑनलाइन ले लिए। नईम ने बाद में पता किया तो सामने आया कि जिस जमीन को प्लॉट बताया गया था, वह वास्तव में तालाब की जमीन थी। जब नईम ने राशिद जमाल से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर धमकी दी। राशिद ने नईम से कहा कि वह दुबई जा रहे हैं और पैसे वहीं आकर ले लें। इसके बाद, नईम ने पुलिस से संपर्क किया। गुरुवार को जाजमऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी राशिद जमाल ने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह आम आदमी पार्टी की ओर से कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थे। चुनाव में उन्हें 536 वोट मिले थे।
https://ift.tt/fP2v9pS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply