DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वंदे भारत अब सुबह 6:30 की जगह 6:20 पर खुलेगी:कई ट्रेनों का समय बदला, वैशाली एक्सप्रेस अब 10 मिनट पहले खुलेगी

भास्कर न्यूज |सहरसा पहली जनवरी से कई ट्रेनों का समय बदल गया है। सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस अब 10 मिनट पहले खुलेगी। जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब सहरसा जंक्शन सुबह 6:20 की जगह 6:10 पर पहुंचेगी और 6:30 की जगह 6:20 पर खुलेगी। वापसी में रात 10 बजे पहुंचेगी और 10:10 में खुलेगी। वैशाली एक्सप्रेस सुबह सहरसा जंक्शन 6 बजकर 25 की जगह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी और 6:45 की जगह 6:35 पर खुलेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस 4:40 की जगह 5:25 पर पटना से आएगी और 5 की जगह 5:35 पर ललितग्राम के लिए खुलेगी। सहरसा-सुपौल एक्सप्रेस पुणे से सहरसा 11:45 की जगह 11:30 पर पहुंचेगी और 11:55 की जगह 11:40 पर सुपौल के लिए खुलेगी। कोसी एक्सप्रेस रात्रि 9:35 की जगह 9:25 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी और 10 बजे की जगह 9:50 पर पूर्णिया कोर्ट के लिए खुलेगी। ललितग्राम-सहरसा-अमृत सर जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 4:50 की जगह 4:45 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी और शाम 4:55 की जगह शाम 5:00 बजे खुलेगी। 63382 पैसेंजर ट्रेन 11:10 की जगह अब सहरसा जंक्शन से 10:45 पर खुलेगी। 63345 पैसेंजर ट्रेन सहरसा जंक्शन से 3:40 की जगह 4:15 पर खुलेगी। अमृत भारत ट्रेन सहरसा जंक्शन से 4 बजकर 20 की जगह 3:45 पर खुलेगी। जयनगर सहरसा मनिहारी जानकी एक्सप्रेस अपने निर्धारित पुरानी समय से 10 मिनट पूर्व निर्धारित किया गया है यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से सहरसा जंक्शन के लिए सुबह 7:15 की जगह 7:05 पर खुलेगी।


https://ift.tt/jAFd53s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *