सिटी रिपोर्टर| बीहट नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मन्दिर बीहट सहित क्षेत्र के अलग -अलग मंदिरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे और आशीर्वाद लिया। ठंड और गुनगुनी धूप में भी अहले सुबह से बीहट स्थित बड़की दुर्गा मंदिर पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। खासकर बच्चे और युवा मन्दिर के 11 वें मंजिल तक चढ़कर सेल्फी लेते रहे मन्दिर समिति द्वारा कड़ी निगरानी में पहली जनवरी को मन्दिर के उपरी तल तक जाने की इजाजत दी गयी थी। मंदिर के एक पंकज फलाहारी ने बताया कि श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शन के बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे। कहा कि मंदिर में समुचित व्यवस्था में श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी। वहीं दूसरी तरफ सिमरिया सिक्सलेन पुल और न्यू जीरोमाइल गोलंबर पर पर्यटकों की भीड़ सेल्फी लेते हुए देखे गए। हालांकि वर्ष के पहले दिन सिमरिया धाम रिवर फ्रंट पर बहुत ज्यादा भीड़ नहीं लग पाई। हालांकि बेगूसराय प्रशासन द्वारा सिमरिया धाम रिवर फ्रंट पर बीहट नप के कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, बरौनी सीओ सुरजकान्त, चकिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, आदि मुस्तैद दिखे ।
https://ift.tt/wHQ3eXC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply