नववर्ष 2026 के पहले दिन सामाजिक सरोकार और मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा की दादी सुमित्रा देवी तथा वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार राजेश मंझवेकर की माताजी लक्ष्मी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए यह सेवा कार्य सुबह से ही प्रारंभ कर दिया गया। समाजसेवियों की टीम ने नवादा शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर ठंड से ठिठुरते असहाय लोगों को चिन्हित किया और उन्हें कंबल प्रदान किए। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर वितरण कंबल वितरण नवादा सिविल कोर्ट के पास, ब्लॉक कार्यालय के समीप, काली मंदिर गली, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, स्टेडियम के आसपास तथा तीन नंबर बस स्टैंड जैसे स्थानों पर किया गया। जहां भी जरूरतमंद, बेसहारा और ठंड से परेशान लोग नजर आए, उन्हें कंबल देकर राहत पहुंचाई गई। 10 वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा इस अवसर पर समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य करते आ रहे हैं। पुण्यतिथि के अवसर पर मानव सेवा के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। सहयोगियों की रही सक्रिय भूमिका कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव सिंह और अभिषेक सिन्हा ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। सेवा कार्य के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। जरूरतमंदों ने इस पहल के लिए समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/zOPMmtD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply