लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में एक होटल की महिला मैनेजर के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। आरोपी अपने 25 साथियों के साथ मिलकर मैनेजर के बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों पर होटल से 22 हजार रुपए लूटने का भी आरोप है। विभूतिखंड पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित मैनेजर के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे वह होटल में मौजूद थीं। इसी दौरान अलीगंज कपूरथला निवासी अश्वनी जायसवाल 25 अन्य लोगों के साथ होटल पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने होटल खाली कराने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने मैनेजर से मारपीट की और अश्लील हरकतें कीं। मैनेजर को बचाने आए अन्य कर्मचारियों के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की। इसके बाद कैश काउंटर में रखे 22 हजार रुपए लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मैनेजर ने होटल मालिक आदर्श सिंह को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
https://ift.tt/G2NRxHn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply