जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर की शाम 6 बजे से वह घर से गायब है। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लगा पाया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति से बातचीत करती थी। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है और संतोष कुमार की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद होने के बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम किशोरी का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता और सर्विलांस का सहारा ले रही है। इसके साथ ही, उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है ताकि जल्द से जल्द उसे बरामद किया जा सके। और आगे की कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/dtM07fo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply