लखनऊ में गुरुवार को जाने-माने संस्कृतिकर्मी, लेखक और नाटककार सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर रंगकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन आलमबाग स्थित सवारी माल डिब्बा कारखाना परिसर में किया।कार्यक्रम का संचालन अमुक आर्टिस्ट ग्रुप और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली के चित्रों पर माल्यार्पण से किया। इस दौरान उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री अरविंद सिंह, शाखा अध्यक्ष दिनेश यादव, शाखा उपाध्यक्ष अभिनीत कुमार जैन, जूनियर इंजीनियर राम अवतार सिंह और वरिष्ठ खंड अभियंता जितेंद्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के मुखिया और संस्कृतिकर्मी अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने भी पुष्प अर्पित कर दोनों विभूतियों को नमन किया। नुक्कड़ नाटक ‘हम क्रांति करेंगे’ का मंचन किया नाट्य प्रस्तुति से पूर्व कलाकारों ने जनगीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इन गीतों ने उपस्थित कर्मचारियों में जोश और ऊर्जा का संचार किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति और सामाजिक चेतना के रंग में रंग गया।इसके उपरांत अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ के निर्देशन, परिकल्पना और लेखन में नुक्कड़ नाटक ‘हम क्रांति करेंगे’ का मंचन किया गया। इस नाटक में शशांक पांडेय, अनामिका सिंह, शोभित राजपूत, राहुल प्रताप सिंह और ज्योति ने सशक्त अभिनय किया। प्रस्तुति के माध्यम से शोषण, अन्याय और सामाजिक बदलाव का संदेश दिया गया, जिसकी दर्शकों ने सराहना की।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री अरविंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। उनके सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। ये लोग शामिल हुए शाखा उपाध्यक्ष अभिनीत कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में समाज को सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली जैसी विचारशील विभूतियों की सख्त आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजवीर रतन, नाट्य निर्देशक धरमश्री सिंह, अनूप मिश्र, अध्ययन, आद्या, अभिनेता सोनल ठाकुर, शाश्वत शुक्ल, जादूगर सुरेश और चित्रकार विनोद विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में नाट्यकर्मी और रेलकर्मी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/VYG3zHv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply