माघ मेला-2026 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ संगम नोज समेत प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया और स्नान व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन स्थित आईसीसीसी कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां से भीड़ और यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। डीएम ने कंट्रोल रूम से व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने फाफामऊ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था देखी और बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। यहां पार्किंग, रोशनी और अन्य जरूरी सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। अंदावा क्षेत्र और छतनाग मार्ग पर बनाए गए पार्किंग स्थलों व ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था भी देखी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पौष पूर्णिमा माघ मेला का पहला बड़ा स्नान पर्व है, इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से संगम स्नान कर सकें।
https://ift.tt/WQyPux5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply