बरेली। नववर्ष के पहले गुरुवार, 01 जनवरी को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। मंदिर को कलकत्ता और बैंगलोर से मंगाए गए फूलों से सजाया गया था। बाबा श्याम के दिव्य श्रृंगार के दर्शन के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर बाबा श्याम का यह श्रृंगार श्याम भक्तों द्वारा सेवा के रूप में किया गया।प्रातः 11 बजे से श्याम साई गुणगान की शुरुआत हुई, जो देर शाम तक चली। भजन संध्या में गायक मोहन दीवाना ने गुरु वंदना, गणेश वंदना और हनुमान जी के भजनों के साथ श्याम साई गुणगान प्रस्तुत किया। उनके बाद अभिराज सिंह, अक्षिता बाजपेई, सीमा कटेरिया, सोनल चंचल, प्रियंका चौहान और सूरज जैसे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस दौरान संगीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने संगत की। कार्यक्रम के लिए साउंड सेवा बिपिन कश्यप द्वारा प्रदान की गई। पूरे आयोजन में भक्ति, ताल और सुर का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।भजन संध्या के साथ-साथ सुबह से शाम तक खिचड़ी और हलवे का प्रसाद लगातार बनता और वितरित होता रहा। महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई भक्तों को संतान सुख, असाध्य रोगों से मुक्ति और व्यापार में उन्नति मिली है। इसी आस्था के कारण देश के कोने-कोने से भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं।इस अवसर पर संजय आयलानी, अनिल साहू, सुरेन्द्र पाल, सुशील गुप्ता बाबू, देवकी नंदन, पिंकी शर्मा, कोमल, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार और राजकुमार सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
https://ift.tt/TsYHFgd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply