देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।न छेड़खानी की घटना से शुरू हुआ विवाद पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 29 दिसंबर की शाम करीब 3:30 बजे एक नाबालिग लड़की बाजार से घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के बाहर मंटू विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल ने उसे रोककर हाथ पकड़ा और छेड़खानी की। किसी तरह बचकर लड़की घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। उलाहना देने पहुंचे चाचा से मारपीट घटना के अगले दिन 30 दिसंबर की सुबह करीब 8:30 बजे, पीड़िता के चाचा आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान मंटू विश्वकर्मा, किसन विश्वकर्मा, छोटेलाल और छोटेलाल की पत्नी ने मिलकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान हुई मौत मारपीट की सूचना डायल 112 पर दी गई। परिजन घायल को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां सिर में टांके लगाए गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई। आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने इस मामले में मंटू विश्वकर्मा, किसन विश्वकर्मा, छोटेलाल और उसकी पत्नी के खिलाफबीएनएस की धारा 109, 74, 115(2), 131, 352, 351(3) तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/qXW7Y3t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply