नए साल के पहले दिन बरेली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 की धमाकेदार शुरुआत हुई। राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और जागरूकता फैलाने वाले 7 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद की अपील: ‘जल्दबाजी नहीं, सुरक्षा चुनें’
मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्टंट और तेज रफ्तार के बजाय यातायात नियमों को अपनाएं। एडीजी रमित शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि खुद नियम मानना ही काफी नहीं है, दूसरों को भी प्रेरित करना जरूरी है ताकि हादसों में कमी आए। एक्सीडेंट रोकने में बरेली का प्रदेश में दबदबा
RTO (प्रवर्तन) प्रणव झा ने मंडल का वार्षिक प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मामले में बरेली ने उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एआरटीओ डॉ. पीके सरोज ने बताया कि आने वाले दिनों में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने और ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ योजना पर जोर दिया जाएगा। नुक्कड़ नाटक और जागरूकता गीत ने बांधा समां
कार्यक्रम में द्रौपदी इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता गीत गाया, तो ट्रांसपोर्ट यूनियन के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क पर होने वाली गलतियों और उनके परिणामों को दिखाया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन ‘हीरोज’ को मिला अवार्ड
रोड इंजीनियरिंग: एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार और मैनेजर अश्वनी कुमार चौहान को ब्लैक स्पॉट सुधारने के लिए सम्मानित किया गया।
ग्राउंड ड्यूटी: ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर मनीष और नितिन को सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति-चिह्न और शॉल भेंट की गई। प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता वंदना शर्मा ने किया। इस मौके पर कमिश्नर भूपेन्द्र एस. चौधरी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी ट्रैफिक अकमल खां और आरटीओ पंकज सिंह समेत परिवहन व पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/R8pNumn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply