कटनी-दमोह मार्ग पर सड़क हादसे में ढाई साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रीठी थाना क्षेत्र की सलैया चौकी अंतर्गत हीरापुर और बड़गांव के बीच गुरुवार रात करीब 9 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, दमोह से कटनी की ओर टमाटर लेकर आ रहे एक पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों और ढाई साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे गंभीर रूप से घायल युवक ने रीठी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अनु बसोर (32), उनकी ढाई वर्षीय बेटी भारती बसोर, विनोद बसोर (30) और प्रेमलाल बसोर (32) के रूप में हुई है। सभी मृतक पन्ना जिले के बगवार के थे और कटनी जिले के ग्राम बरजि से अपने घर लौट रहे थे। पिकअप चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार
रीठी थाना प्रभारी मो. शाहिद के मुताबिक, बाइक पर तीन वयस्क सवार थे और आगे ढाई साल की बच्ची बैठी हुई थी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है। खबर लगातार अपडेट हो रही…
https://ift.tt/bPw06nA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply