कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व विधायक विनोद कटियार के कार्यक्रम में दिल्ली से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी पहुंचे। उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत “रिंकिया के पापा” से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मंच से उतरकर मीडिया से बातचीत में तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधा। दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार को बने अभी केवल नौ महीने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले कांग्रेस ने 15 साल और आम आदमी पार्टी ने 10 से 11 साल तक दिल्ली पर शासन किया था। तिवारी के अनुसार, नौ महीने की सरकार से सवाल करना केवल राजनीतिक बयानबाजी है। तिवारी ने कहा कि बीजेपी इस चुनौती को गंभीरता से लेती है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ढाई साल के भीतर दिल्ली के प्रदूषण स्तर को काफी हद तक कम करने का वादा किया है, ताकि दिल्ली वासियों को बेहतर जीवन और बच्चों को स्वच्छ हवा मिल सके। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली का प्रदूषण पहले की तुलना में ‘जानलेवा’ नहीं रहा, जो सरकार के प्रयासों का परिणाम है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के कारण ही कांग्रेस आज पतन की ओर है। उन्होंने टिप्पणी की कि ऐसे नेताओं के बयानों पर अब देश की जनता ध्यान नहीं देती। मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश की वह संस्था है जो भारत की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है और हमें उस पर गर्व है।
https://ift.tt/fDpjV57
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply