कुशीनगर के पनियहवा रोड पर नववर्ष मनाकर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम की है। यह हादसा कसया थाना क्षेत्र के मलालुडीह गांव के बिट्टू (20), दिवाकर (20) और पीयूष यादव (17) के साथ हुआ। ये तीनों नववर्ष का जश्न मनाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। पनियहवा रोड पर बाइक चालक दिवाकर कथित तौर पर नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में बाइक चालक दिवाकर के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बिट्टू और पीयूष यादव को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें लगी हैं। बाइक पर तीन सवार होना यातायात नियमों का उल्लंघन था। घटना शाम करीब 6:50 बजे हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से उठाया और एम्बुलेंस व निजी साधनों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दिवाकर और बिट्टू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीसरे घायल युवक पीयूष का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। सभी घायल कसया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार, नशे की हालत और बाइक पर तीन सवार होना दुर्घटना के मुख्य कारण प्रतीत हो रहे हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में नववर्ष के जश्न के दौरान बढ़ती लापरवाही और नशे में वाहन चलाने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
https://ift.tt/JcrpH5g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply