देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामलक्षन चौराहे पर गुरुवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद चौराहे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पहली बाइक पर गौरी बाजार कस्बा निवासी राज (19 ) पुत्र रामध्यान और अनिल (21) पुत्र गणेश सवार थे। वे रुद्रपुर से अपने घर गौरी बाजार लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर रुद्रपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर करिहवा निवासी सूर्या (18 ) पुत्र हिरालाल और अनुराग (18 ) पुत्र नारद सवार थे। टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। एम्बुलेंस पहुंचने तक राहगीरों ने घायलों को संभाला और प्राथमिक सहायता देने का प्रयास किया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। देवरिया मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के कारण रामलक्षन चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/DbMeUyw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply