बरेली परिक्षेत्र (रेंज) के चारों जिलों में साल 2025 अपराधियों के लिए काल साबित हुआ। डीआईजी अजय कुमार साहनी की अगुवाई में पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर जो आंकड़े पेश किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। आंकड़ों की जुबानी समझें तो अपराधियों के पास दो ही रास्ते बचे-या तो जेल या फिर सरेंडर। रेंज में गूंजी गोलियां: बरेली एनकाउंटर में नंबर-1
पूरे परिक्षेत्र में साल भर में 145 पुलिस मुठभेड़ हुईं। इनमें 172 अपराधी घायल (पैर में गोली लगने से लंगड़े) हुए, जबकि 340 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एनकाउंटर के मामले में बरेली जिला सबसे आगे रहा, जहाँ 81 मुठभेड़ में 102 बदमाश घायल हुए और एक अपराधी ढेर हुआ। हथियारों की 9 फैक्ट्रियां पकड़ीं, 2007 कारतूस बरामद
अवैध असलहों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने रेंज में 9 शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। कुल 1977 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1937 अवैध हथियार और 2007 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अकेले बरेली जिले से ही 1066 असलहे जब्त किए गए। अपराधियों का ‘स्कोर कार्ड’ नशे के कारोबारियों पर 2956 किलो की ‘चोट’
नशे के खिलाफ डीआईजी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर दिखा। रेंज में कुल 3527 किलो मादक पदार्थ पकड़े गए, जिसमें बरेली पुलिस ने अकेले 2956 किलो ड्रग्स बरामद किया। इसके लिए 524 तस्करों को जेल भेजा गया। महिला सुरक्षा: 27 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। रेंज में मिली 28,071 शिकायतों में से 27,853 का मौके पर निस्तारण किया गया। महिला संबंधी अपराधों में 6,627 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। हिस्ट्रीशीट और इनामी अपराधी
अपराधियों की निगरानी के लिए रेंज में 225 नई हिस्ट्रीशीट खोली गईं (अकेले बरेली में 128)। वहीं, पुरस्कार घोषित अपराधियों की बात करें तो बरेली के 83 इनामी बदमाशों में से 56 को पुलिस ने दबोच लिया। अपराधियों की निगरानी हेतु खोली गयी हिस्ट्रीशीट- अवैध शस्त्र के विरुद्ध कार्यावाही- पंजीकृत अभियोग-1734 अभियुक्त-1977, बरामदे अवैध शस्त्र-1937, कारतूस 2007, बरामद, शस्त्र फैक्ट्री-09 अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यावाही पंजीकृत अभियोग-425 कुल अभियुक्त-760 कुल बरामद मादक पदार्थ -3527.0639 kg पुलिस मुठभेड़ मुठभेड़ 145, घायल अभियुक्त-172, मृत अभियुक्त 01, गिरफ्तार अभियुक्त-340 पुरस्कार घोषित अपराधी गुंडा एक्ट-अभियुक्त-763, जिला बदर-172, जिला बदर गिरफ्तार-38 वांछित अपराधियों पर कार्रवाई- 83966 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 51414 गिरफ्तार तथा 10752 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 01 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 21719 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांक्षित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.98 रहा। जनपद बरेली- 37012 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 21200 गिरफ्तार तथा 8513 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 01 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 7261 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार यांछितों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.89 रहा। जनपद बदायूँ- 17296 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 8417 गिरफ्तार तथा 954 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 7884 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितो के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.89 रहा। जनपद पीलीभीत- 11365 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 10801 गिरफ्तार तथा 169 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 393 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.99 रहा। जनपद शाहजहाँपुर- 18293 अभियुक्त नामजद व प्रकाश में आए। जिनमें से 10996 गिरफ्तार तथा 1116 ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 0 अपराधी मुठभेड़ में मृत तथा 6181 का 7 वर्ष से कम सजा होने पर बिना गिरफ्तारी चालान किया गया। इस प्रकार वांछितो के विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिशत 99.99 रहा। गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाहीः कुल पंजीकृत अभियोग 41 गिरफ्तार अपराधी 201 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 78058205 रूपये जनपद बरेली-कुल पंजीकृत अभियोग 23 गिरफ्तार अपराधी 121 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 52944360 रूपये जनपद बदायूँ- कुल पंजीकृत अभियोग 02 गिरफ्तार अपराधी 03 धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 3503191 रूपये जनपद पीलीभीत- कुल पंजीकृत अभियोग 09. गिरफ्तार अपराधी 40, धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 0 रूपये जनपद शाहजहाँपुर- कुल पंजीकृत अभियोग 07, गिरफ्तार अपराधी 37, धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की गयी संपत्ति 21610654 रूपये मिशन शक्ति अभियान- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 28071 निस्तारित प्रार्थना पत्र 27853 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 3739 कुल गिरफ्तार अपराधी 6627 जनपद बरेली- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 8566 निस्तारित प्रार्थना पत्र 8503 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 985 कुल गिरफ्तार अपराधी 2463 जनपद बदायूँ- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 6626 निस्तारित प्रार्थना पत्र 6600 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 1003 कुल गिरफ्तार अपराधी 797 जनपद पीलीभीत- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 5165 निस्तारित प्रार्थना पत्र 5147 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 1037 कुल गिरफ्तार अपराधी 2490 जनपद शाहजहाँपुर- कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र 7714 निस्तारित प्रार्थना पत्र 7603 महिला संबंधी प्रकरणों में कुल पंजीकृत अभियोग 714 कुल गिरफ्तार अपराधी 877
https://ift.tt/2w75YBK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply