फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की गुरुवार रात 9 बजे के करीब मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना तौफीक की मड़ियाके निकट भारत पेट्रोल पंप के सामने अमृतपुर रोड पर हुई। मृतक की पहचान सचिन कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी तौफीक की मढ़ैया, थाना अमृतपुर, जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। सचिन अपनी मोटरसाइकिल से फर्रुखाबाद से अपने घर लौट रहा था। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक ने घायल सचिन को सीएचसी राजेपुर पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/lagzYft
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply