गया जिले में पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साथ अवैध शराब कारोबार और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को भी जब्त किया गया। कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 19 लीटर देसी महुआ शराब और 12.675 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक बाइक भी जब्त की गई। इस कार्रवाई में दो विधि विरुद्ध बालकों को भी पकड़ा गया, जिन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत संबंधित प्राधिकरण के समक्ष पेश किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे शराब की सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। दूसरी ओर, अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में कोयले के परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। पुलिस ने संबंधित विभाग को इस कार्रवाई की सूचना दे दी है। पुलिस बोली- अवैध खनन, तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा पुलिस प्रशासन ने बताया कि जिले में अवैध शराब, तस्करी और अवैध खनन जैसी गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/kyaPh7f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply