हरियाणा के झज्जर जिले में दो युवकों की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों युवक आपस में जीजा-साले थे, जो मोबाइल रील बनाने के लिए दिल्ली सीमा के पास रेलवे ट्रैक पर गए थे। इसी दौरान दोनों बरेली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रेन की टक्कर से दोनों के शरीर काफी दूर तक हवा में उछले। एक युवक के शरीर के इतने टुकड़े हो गए, जिन्हें समेटने के लिए झज्जर पुलिस को करीब पांच घंटे लगे। दूसरे युवक के भी हाथ और शरीर के दूसरे हिस्से बुरी तरह कुचले गए थे। पोस्टमॉर्टम के दौरान जब पुलिस ने परिवार को युवक के शरीर के टुकड़े दिखाए तो वे सहम उठे। कुछ टुकड़ों पर लिपटे कपड़ों और सामान से ही उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले थे। एक युवक तो 6 दिन पहले ही अपनी बहन की शादी करके लौटा था। यहां जानिए कैसे ट्रेन की चपेट में आए दोनों युवक… पहले भी हो चुकी है दो की मौत
जांच अधिकारी राजेश मुदगिल ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर से पता चला था कि दोनों मोबाइल से रील बना रहे थे। उन्होंने कहा कि रील बनाने का ट्रेंड कई युवाओं की जान जा रही है। ये रील का चक्कर समाज के लिए बेहद खतरनाक हो रहा है। इससे पहले भी दिसंबर महीने में दो युवाओं की ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में मौत हो चुकी है।
https://ift.tt/XpM0Nz3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply