नए साल के पहले दिन शाम को भागलपुर में 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शहर में वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जाम देर शाम शुरू हुआ और घंटों तक बना रहा, जिससे सामान्य जनजीवन के साथ-साथ आपात सेवाएं भी प्रभावित हुईं। जाम में दो एम्बुलेंस फंस गईं, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडरा गया। एम्बुलेंस चालकों ने लगातार सायरन बजाकर रास्ता देने की अपील की, लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के कारण उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल सका। एम्बुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। जाम हटवाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यातायात पुलिस और स्थानीय थाने की टीम ने मिलकर वाहनों को नियंत्रित करने और वैकल्पिक रास्तों से निकालने का प्रयास किया। हालांकि, वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नियमों की अनदेखी, गलत पार्किंग से जाम लगा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नववर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शहर के भीतर और बाहर विभिन्न स्थानों पर जा रहे थे। इसी कारण विक्रमशिला सेतु और उसके आसपास यातायात का दबाव अचानक बढ़ गया। कई वाहन चालकों की ओर से नियमों की अनदेखी कर गलत जगह वाहन खड़े करने से स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस ने धीरे-धीरे जाम को नियंत्रित कर लिया है। इस घटना ने नववर्ष जैसे विशेष अवसरों पर बेहतर यातायात प्रबंधन योजना और आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।
https://ift.tt/uhJ3ZrV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply