मुजफ्फरनगर पुलिस ने डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (रेलवे ट्रैक) से पेडल क्लिप चोरी के मामले में तीन चोरों और एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 28 दिसंबर की रात को की गई थीl जिससे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चोरी के बाद पेडल क्लिप को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर खेत में छिपा दिया था। मंसूरपुर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। 31 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 स्थित बेगराजपुर से तीनों चोर मोहित, रोहित और निशु तथा चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी प्रवीण उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 326 रेलवे पेडल क्लिप, एक महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें नए साल की पार्टी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसी उद्देश्य से उन्होंने रेलवे ट्रैक से पेडल क्लिप चोरी कर उन्हें कबाड़ी को बेचने की योजना बनाई थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वे पहले भी आसपास के जनपदों में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ करीब छह आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि रेलवे ट्रैक से पेडल क्लिप की चोरी एक गंभीर और खतरनाक अपराध है। जिससे रेल यातायात बाधित हो सकता है। बड़े हादसे की आशंका रहती है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
https://ift.tt/AS0gG9b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply