कानपुर देहात में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और उसके महासचिव अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला। भोगनीपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि टीएमसी इस समय पूरी तरह घबराई हुई है। क्योंकि वर्षों से छिपाया गया उसका असली सच अब सामने आ रहा है। यह बयान उन्होंने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया। साध्वी निरंजन ज्योति ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने लंबे समय तक बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता बनवाया, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया और यहां तक कि आयुष्मान कार्ड तक बनवाए। उन्होंने कहा कि अब जब सीमाओं पर सख्ती बढ़ी है और अवैध घुसपैठ पर कार्रवाई हो रही है, तो टीएमसी को अपनी सरकार जाने का डर सता रहा है।उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के नागरिकों के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे, लेकिन कोई भी बाहरी व्यक्ति भारतीय नागरिकों का हक नहीं छीन पाएगा। SIR देशहित में जरूरी प्रक्रिया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का समर्थन करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने इसे देशहित में बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि टीएमसी कभी चुनाव आयोग, कभी ईवीएम और कभी न्यायपालिका पर सवाल खड़े करती है, जबकि न्यायालय भी स्पष्ट कर चुका है कि SIR होना चाहिए।उन्होंने सवाल किया कि जब 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम दर्ज हैं, तो फिर SIR से डर क्यों? यह डर केवल उन्हीं लोगों को है, जिनके नाम अवैध तरीके से जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि करोड़ों नामों की जांच में यह सामने आया है कि कई लोग दो-दो स्थानों पर मतदाता बने हुए थे। गांव में भी और शहर में भी। सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे नाम हटाए गए हैं, और यही कारण है कि टीएमसी बौखलाई हुई है।उन्होंने दावा किया कि यदि किसी भारतीय नागरिक का नाम गलती से हटाया गया होता, तो वह निर्वाचन आयोग में शिकायत करता, लेकिन ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि सुधार के लिए अभी भी समय दिया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की मजबूती तय पश्चिम बंगाल की राजनीति पर निशाना साधते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब साफ नजर आने लगा है कि आने वाले समय में राज्य में भाजपा और मजबूत होगी, इसी डर और हताशा में टीएमसी अनर्गल बयानबाजी कर रही है। सीमा सुरक्षा पर सरकार सख्त सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से फेंकी जा रही संदिग्ध वस्तुओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार सीमाओं पर पूरी तरह सतर्क है। पाकिस्तान यदि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उसके घर में घुसकर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/6jCD20k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply