बेगूसराय में नकली विदेशी शराब बनाए जाने के रैकेट का खुलासा हुआ है। बखरी थाना की पुलिस को यह सफलता बागवान गांव के वार्ड नंबर-4 के समीप स्थित बहियार में मिली है। जहां से नकली 8 पीएम विदेशी शराब एवं उसे बनाने में प्रयुक्त केमिकल और स्प्रिट आदि बरामद किया गया है। आज देर शाम बखरी थाना में आयोजित प्रेस बातचीत में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि आज शाम सूचना में मिली कि बागबान गांव में कुछ लोगों के द्वारा नकली शराब बनाया जा रहा है। सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के लिए गई टीम को देख भागने लगे तीन लोग टीम ने मौके पर छापेमारी करने गई तो पुलिस को देखकर महिला सहित तीन लोग भागने लगे। जिसमें से दो लोगों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। नकली होम्योपैथिक दवा, स्पिरिट, केमिकल एवं अन्य पाउडर मिलाकर इन लोगों के द्वारा 8पीएम ब्रांड का नकली शराब बनाया जाता था। नकली शराब की तैयार 55 और 410 खाली बोतल मिली नकली शराब बनाकर 180 एमएल के बोतल में पैक किया जाता था। इनके पास से 55 बोतल 8 पीएम बनी हुई शराब, 410 खाली बोतल, स्प्रीट जैसी दवा बरामद किया गया है। इन लोगों ने बताया कि कच्चा स्प्रिट भी मिलाया जाता था। बड़े गैलन और डब्बा में कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि सभी चीज में काला रंग का केमिकल मिलाकर यह लोग शराब का रुप दे देते थे। इनके पास से 30 लीटर कच्चा स्प्रिट और आधा लीटर काला रंग का केमिकल मिला है। करीब 150 ग्राम पाउडर जैसा केमिकल, बोतल को सील करने वाला रैपर, हीरो कंपनी का बाइक और छोटा मोबाइल भी मिला है। गिरफ्तार आरोपी बागवन गांव के रहने वाले पवन महतो की पत्नी सुशीला देवी एवं स्व. गांधी महतो का पुत्र फुचो कुमार है। इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है। जिससे कि पूरी टीम का उद्वेदन किया जाएगा। इस मामले में और कार्रवाई की जा रही है। मौके पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित थी।
https://ift.tt/yolWK5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply