ठंड बढ़ने के साथ ही आगरा में 2 जनवरी को 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) जितेंद्र कुमार गौड़ ने 8वीं तक और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) चंद्रशेखर ने 12वीं कक्षा तक के लिए आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। अब पढ़िए आदेश
आगरा में बढ़ रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय आगरा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद आगरा कक्षा-01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी० सहित अन्य सगस्त बोर्ड के विद्यालयों में दिनांक 2 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 2 जनवरी को घने कोहरे को लेकर अलर्ट किया है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट किया है। गलन के साथ बढ़ी ठंड
बता दें कि गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। तापमान में गिरावट के साथ ही गलन बढ़ गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
https://ift.tt/xjk9dXt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply