बरेली के बिथरी चैनपुर के बालीपुर गांव में महज 4 महीने पहले ब्याही गई काजल की निर्मम हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। मजदूरी करने वाले पिता ने उधार लेकर बेटी के हाथ पीले किए थे, लेकिन लालची ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली। वारदात के बाद से ही पति और सास-ससुर समेत पूरा परिवार घर में लाश छोड़कर फरार है। नया साल मनाने मायके आना था, रात में मिली लाश
मृतका के पिता दलवीर ने बताया कि 31 दिसंबर की दोपहर काजल बहुत खुश थी। उसने अपनी मां को फोन कर कहा था, “कल नया साल है, मैं और सुमित (पति) घर आएंगे।” घर में काजल के स्वागत की तैयारी चल रही थी, लेकिन रात करीब 8:30 बजे उसके देवर का फोन आया। देवर ने कहा कि काजल की तबीयत बहुत खराब है, उसे अस्पताल ले जा रहे हैं।
जब परिजन बदहवास हालत में ससुराल पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। घर खुला था, सारा सामान बिखरा पड़ा था और काजल का शव कमरे में जमीन पर बेजान पड़ा था। घर से ससुराल पक्ष का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था। मौसा का दावा- ‘काजल ने बचने के लिए संघर्ष किया, हाथ-पैर पकड़कर घोंटा गला’
घटनास्थल पर पहुंचे काजल के मौसा दीपक ने हत्या की क्रूरता बयां की। उन्होंने बताया कि जिस हालत में शव मिला, उससे साफ जाहिर है कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। दीपक ने कहा, “काजल के शरीर पर संघर्ष के गहरे निशान थे। उसकी गर्दन बुरी तरह सूजी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि आरोपियों ने उसके हाथ और पैर मजबूती से पकड़ रखे थे ताकि वह हिल न सके और फिर उसका गला दबाया गया। उसे बहुत बेरहमी से तड़पा-तड़पा कर मारा गया है।” पापा, ससुराल ही असली घर होता है…
पिता दलवीर ने रोते हुए बताया कि वे मजदूरी करते हैं। 20 अगस्त 2025 को उन्होंने हैसियत से ज्यादा खर्च कर सुमित से बेटी की शादी की थी। करीब 5 लाख रुपए और सवा लाख की बाइक भी दी, लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर एक बार काजल मायके आ गई थी। तब सास सर्वेश और ससुर करन ने हाथ जोड़कर वादा किया था कि अब परेशानी नहीं होगी। उस वक्त काजल ने पिता से कहा था, “पापा, बेटी का असली घर तो ससुराल ही होता है। अब वो जैसे भी रखेंगे, मैं उसी हालत में रह लूंगी।” पिता को नहीं पता था कि बेटी का अपनी गृहस्थी बचाने का यही जज्बा उसकी मौत का कारण बन जाएगा। इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिथरी चैनपुर पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह साफ होगी, हालांकि शुरुआती जांच में मामला गला दबाने का ही लग रहा है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पिता दलवीर की तहरीर पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने पति सुमित, सास सर्वेश, ससुर करन, देवर बच्चू और जेठानी मधु के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भास्कर पड़ताल: मौके पर मिले संघर्ष के निशान
https://ift.tt/aDu8IJH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply