मुजफ्फरनगर के चांदपुर मखियाली गांव में ग्रामीण पिछले आठ महीनों से मेडिकल वेस्ट प्लांट के विरोध में धरना दे रहे हैं। यह प्लांट थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले इसे बर्फ फैक्ट्री के नाम पर शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसका उद्देश्य बदलकर मेडिकल कचरा नष्ट करने वाला प्लांट कर दिया गया। सैकड़ों ग्रामीण दिन-रात फैक्ट्री गेट के बाहर डटे हुए हैं और प्लांट को गांव से हटवाने की मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन को सपा सांसद हरेंद्र मलिक का भी समर्थन मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले से ही कई औद्योगिक इकाइयां चल रही हैं, जिनसे भारी प्रदूषण फैल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इस प्रदूषण के कारण गांव और आसपास के इलाकों में कैंसर, हेपेटाइटिस बी, फेफड़ों और किडनी जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अधिकांश ग्रामीण इन रोगों से पीड़ित हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि मेडिकल वेस्टेज प्लांट यहां स्थापित हो गया, तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। प्लांट से निकलने वाले धुएं में मौजूद कीटाणु और जहरीले कण हवा में फैलकर बीमारियों को महामारी का रूप दे सकते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट को किसी सुनसान जगह पर स्थानांतरित किया जाए ताकि उनकी सेहत, फसलें और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें।
https://ift.tt/jAdT7oO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply