DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा सफारी पार्क में उमड़ा सैलानियों का सैलाब:नववर्ष के पहले दिन 2 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

इटावा में नववर्ष की शुरुआत इटावा सफारी पार्क के लिए रिकॉर्ड तोड़ रही। 1 जनवरी को सफारी पार्क में दो हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे, जिससे पार्क में उत्साह और रौनक देखने को मिली। सोशल मीडिया के जरिए किए गए प्रचार का असर साफ नजर आया और देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी सफारी भ्रमण के लिए पहुंचे। एशियाटिक शेर और लेपर्ड शावक बने आकर्षण इटावा सफारी पार्क में मौजूद एशियाटिक शेर पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रहे। इसके साथ ही लेपर्ड सफारी में मौजूद शावकों ने भी लोगों का ध्यान खींचा। पर्यटकों ने शेरों के अलावा हिरण, बारासिंघा, काले मृग, भालू और लेपर्ड को करीब से देखा, जिससे खासकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। बेहतर प्रबंधन से रही शांतिपूर्ण व्यवस्था सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन सभी पर्यटकों ने शांतिपूर्वक सफारी भ्रमण किया। प्रशासन की ओर से की गई बेहतर व्यवस्था के चलते कहीं भी अव्यवस्था या अफरा-तफरी नहीं हुई। ग्रीटिंग कार्ड और स्क्रैच कूपन ने बढ़ाया उत्साह इस वर्ष हर टिकट के साथ पर्यटकों को ग्रीटिंग कार्ड और स्क्रैच कूपन दिए गए। स्क्रैच कूपन योजना के तहत 190 पर्यटकों को उपहार मिले, जिससे नए साल की खुशियां और बढ़ गईं। देशभर से पहुंचे सैलानी नववर्ष के पहले दिन सफारी का पहला टिकट मैनपुरी निवासी दिलीप कुमार ने लिया, जिन्हें फ्री सफारी ट्रिप कूपन दिया गया। वहीं अंतिम टिकट ग्वालियर के कमल ने लिया, जिन्हें रिस्ट बैंड भेंट किया गया।मणिपुर और गुजरात के बड़ौदा से आए परिवारों ने भी सफारी भ्रमण किया और व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। ईको पर्यटन को बढ़ावा ईको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जैसिका कॉफी प्वाइंट का उद्घाटन भी किया गया, जो पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बना। नव वर्ष के पहले ही दिन मिली इस रिकॉर्ड सफलता से सफारी प्रशासन उत्साहित है और आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।


https://ift.tt/UmcdSsG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *