अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बेगूसराय इकाई द्वारा आज जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य था ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाना। कार्यक्रम विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना रहा। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि विद्यार्थी परिषद अपने मूल मंत्र सेवा, समर्पण और संस्कार के साथ निरंतर समाजहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। यह कार्यक्रम उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित थे। जिन्हें स्वेटर, कंबल सहित अन्य गर्म कपड़े प्रदान किए गए। कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल भी छात्रों के बीच बांटी गई इसके साथ ही बच्चों एवं छात्रों को कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल जैसी आवश्यक पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। जिससे कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहे। ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और खुशी देखने को मिली। वहीं, पढ़ने का सामान पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इस अवसर पर जिला मीडिया संयोजक अमन कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल छात्र राजनीति तक सीमित संगठन नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करने वाला राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। परिषद का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और सेवा पहुंचाना है, जिससे एक सशक्त और समरस समाज का निर्माण हो सके। नगर मंत्री बोले- एबीवीपी का हर कार्यकर्ता समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझता है नगर मंत्री अजित कुमार ने कहा कि एबीवीपी का हर कार्यकर्ता समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझता है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना मानवीय कर्तव्य है और परिषद भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर करती रहेगी। नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में सेवा भाव और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं। SFS प्रमुख छोटू कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं है। पाठ्य सामग्री का वितरण उन बच्चों के लिए सहायक होगा, जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं। नगर सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों को व्यापक स्तर पर प्रचारित करना जरूरी है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे प्रेरणा लेकर सहयोग के लिए आगे आएं। ‘युवा शक्ति जब संगठित होकर सेवा कार्य करती है’ SFD प्रमुख आशीष सत्यम ने कहा कि युवा शक्ति जब संगठित होकर सेवा कार्य करती है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। जीडी कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज स्तर पर भी छात्रों को समाज सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अमित कुमार, प्रेम कुमार, सचिन कुमार, गोविंद कुमार एवं सन्नी उपस्थित थे। सभी वितरण कार्य में सक्रिय सहयोग किया और अनुशासित एवं सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी बेगूसराय इकाई के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा के प्रसार और समाजहित से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। जिससे सेवा और राष्ट्रनिर्माण की भावना को एवं अधिक मजबूत किया जा सके।
https://ift.tt/Y9LzFIA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply