बेगूसराय में नए साल के अवसर पर जश्न मना कर घर लौट रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए हैं। घटना SH-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय हरदिया के समीप की है। मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के हांसपुर गांव के रहने वाले राजाराम पंडित के पुत्र गौरव कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में घायल युवकों की पहचान हांसपुर गांव के ही रहने वाले लखन साह के बेटे प्रेमचंद कुमार एवं रामकिशोर महतो के बेटे सुबोध कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तीनों युवक एक साथ एक ही बाइक से घूमने गए थे काबर झील घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक से आज काबर झील घूमने गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान हरदिया मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने हाइवा ट्रक को ओवरटेक किया। ओवरटेक करते ही सामने ठेले से बाइक टकरा गई। जिसमें दो युवक बाइक पर से दूर गिर गए, जबकि एक युवक सड़क पर गिरा। तभी पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक में उसे कुचल दिया। जिससे गौरव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को कंकौल के समीप पकड़ लिया। इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद लाश को सदर अस्पताल भेज कर छानबीन शुरू किया गया, तब मृतक एवं घायलों की पहचान हो सकी है। मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था मृतक के पिता राजाराम पंडित मजदूरी कर जीवन यापन करते थे और गौरव उनका इकलौता पुत्र था। फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि यहां महीने में तीन से चार हादसा हो रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जा रहा है। पहले स्पीड ब्रेकर था तो हादसा कम होता था, लेकिन पिछले साल स्पीड ब्रेकर तोड़ दिया गया। अब स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से लगातार हादसा हो रहा है। सूचना देने के बावजूद शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। बाद में स्थानीय थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया।
https://ift.tt/DQHa2do
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply