गोंडा जिले में आग लगाने के शक में एक महिला की उसकी सास, ससुर और ननद ने कथित तौर पर पिटाई की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। कटरा बाजार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भदैयन पुरवा ग्राम पंचायत के बनगांव मजरे में हुई। पीड़ित महिला गीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसके छप्पर में आग लगने के बाद जब उसने अपने ससुर छबिलाल, सास कुंवारा और ननद आरती से पूछताछ की, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की है। गीता देवी के अनुसार छप्पर में आग लगने से उनका लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यह आग साजिश के तहत लगाई गई थी, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है और उनके रहने का ठिकाना नहीं बचा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर कटरा बाजार थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी संबंधित पक्ष आपस में सगे रिश्तेदार हैं और उनके बीच पुरानी कहासुनी को लेकर रंजिश चल रही थी। गीता देवी ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है। कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जो भी गीता देवी ने आरोप लगाकर की प्रार्थना पत्र दिया है उसके आधार पर पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आपस में यह लोग मारपीट कर रहे हैं यह सभी लोग आपस में सगे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8hpNREH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply