मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। कंबल बांटने के कार्यक्रम में बेकाबू कार घुस गई और स्कूटी सवार को रौंद दिया। टक्कर के बाद स्कूटी सवार पिछले बंपर में फंस गया। ड्राइवर ने कार फुल स्पीड में दौड़ा दी। जिसके बाद स्कूटी सवार करीब 10 किलोमीटर तक घिसटता चला गया। सड़क से रगड़ खाने की वजह से युवक के पीठ का हिस्सा घिसटकर फट गया। कमर के नीचे के हिस्सा का पता ही नहीं चला। एक पैर का मांस रगड़कर सड़क पर फैल गया। पैर में सिर्फ हड्डियां बचीं। एक हाथ कटकर अलग हो गया। सिर पीछे से फट गया। सड़क पर मांस के लोथड़े पड़े थे। युवक को घसीटने के बाद कार आगे जाकर पलट गई। हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं। कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली गांव के पास का है। कार पर पुलिस लिखा है। हादसे के बाद भड़के परिजनों ने चौकी पर हंगामा कर दिया। स्कूटी सवार की पहचान चंदौली के चकिया गणेशपुर के निवासी धर्मेंद्र उर्फ अनिल (25) पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। हादसे के समय अनिल अपनी बहन लक्ष्मीना को स्कूटी से नौडीहा शेरवा स्थित उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था। कार से टक्कर लगने से लक्ष्मीना (35) भी घायल हुई है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… 300 की भीड़ में अचानक घुसी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समाजसेवी नीरज पांडेय आज भुईली गांव में सड़क पर कंबल बांट रहे थे। मौके पर लगभग 300 लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान शेरवा से अदलहाट की ओर जा रही कार अचानक बेकाबू होकर भीड़ में मौजूद स्कूटी सवार से टकरा गई। हादसे में स्कूटी गिर गई, लेकिन स्कूटी चालक कार के पीछे बंपर में फंस गया। लोगों ने शोर मचाया और कार के पीछे स्कूटी सवार के फंसे होने की बात बताई। लेकिन ड्राइवर ने कार का एक्सीलेटर दबाया और गाड़ी तेज रफ्तार में शेरवा की ओर लेकर भागा। स्कूटी सवार कार में ही फंसकर करीब 10 किमी तक घसीटता चला गया। रास्ते में नंदपुर गांव के पास कार पलट गई। जिसके बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव क्षत विक्षत हालत में मिला। विधायक ने अधिकारियों से मुआवजे की बात की
हादसे के बाद कार का पीछा कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। शेरवा चौकी के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। चकिया विधायक कैलाश आचार्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद युवक के परिजन माने। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बहन बोली- आरोपी पुलिस वाली हुडी पहने हुए था
मृतक की बहन लक्ष्मीना ने बताया- आरोपी कार चालक अगर मेरे सामने आए तो मैं उसे पहचान लूंगी। वो पुलिस की तरह था हुडी पहने हुए था। वही गाड़ी को भगाते हुए गया है। मेरा भाई उसमें फंसा रहा, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। टक्कर मारने वाली अल्टो कार (UP32HC3094) लखनऊ नंबर की है, जिसपर पुलिस लिखा है। गाड़ी के आगे वाला शीशा टूट गया है, जबकि बोनट के डैमेज हो गया है। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने बताया- अल्टो से स्कूटी की टक्कर हुई है। जिसमें स्कूटी सवार कार में फंस गया, जो चंदौली बॉर्डर तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने दबिश देकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ——————- ये खबर भी पढ़ें निशांत हत्याकांड- सड़क पर शव रखकर हंगामा, VIDEO:कुशीनगर में मां बोली- पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर करे या हमें गोली मार दे यूपी के कुशीनगर में निशांत सिंह की हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते आरोपी फैजल और नौशाद ने दिन दहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने निशांत के दोस्त पर भी हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/xAuLVyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply