वर्ष 2025 में हापुड़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की। इस अवधि में पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों के तहत हजारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की और कई बड़े अपराधों का खुलासा किया। शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 553 मामलों में 685 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 01 एसबीबीएल, 01 डीबीबीएल, 01 कारबाइन, 01 रिवॉल्वर, 343 तमंचे, 315 चाकू और 370 कारतूस बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत 409 मामलों में 418 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और 3219.30 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 23 मामले दर्ज कर 78 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, धारा 14(1) के तहत 05 अभियुक्तों की 1,08,71,700 रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की गई। गुण्डा अधिनियम के तहत 170 अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए 30 को जिला बदर किया गया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अपराधियों पर सतत निगरानी के लिए 56 नई हिस्ट्रीशीट खोली गईं। वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर 6116 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुरस्कार घोषित अपराधियों में से 15 को गिरफ्तार किया गया, बीते 10 वर्षों के संगीन अपराधों में शामिल 2575 अभियुक्तों के डोजियर तैयार करने का कार्य सौंपा गया, जिनमें से 2422 पूर्ण हो चुके हैं। मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 36 मामलों में 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1149.122 किलोग्राम गांजा और 1.4 किलोग्राम चरस बरामद की गई। 129 बीएनएसएस के तहत 1058 व्यक्तियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्रवाई की गई। यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु बिना हेलमेट व सीट बेल्ट अभियान में 25,836 चालान किए गए। कुल 69,106 वाहनों के चालान कर 69,49,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। वर्ष 2025 में जनपद में कुल 39 पुलिस मुठभेड़ हुईं, जिनमें 44 अभियुक्त घायल हुए और 03 अभियुक्त मारे गए। लूट की 08 बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 44.14 लाख रुपये में से 36.32 लाख रुपये बरामद किए गए और 31 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
https://ift.tt/ydD0Cnv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply