संभल में सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर को अवैध रूप से संचालित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार द्वारा की गई, जिसमें डॉक्टर की गैरमौजूदगी में सेंटर चलता पाया गया। इस घटना से जिले के अन्य अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र की मुंसिफ मार्केट स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने छापामारी की। कार्रवाई शाम 4 बजे तक चली। निरीक्षण के दौरान सेंटर में कोई भी अधिकृत डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे इसके अवैध संचालन का खुलासा हुआ। निरीक्षण के समय रिसेप्शन पर अली अहमद उर्फ अब्दाल अहमद और अल्ट्रासाउंड चैंबर में नेहा नामक युवती मिली, जिसने अपना पता गजरौला बताया। चैंबर में मिली अल्ट्रासाउंड रिपोर्टों पर डॉ. हीराराम के हस्ताक्षर थे, लेकिन वे अपठित थे। एक रिपोर्ट पर ‘नगमा’ नाम और 12:07:51 का समय अंकित था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि निरीक्षण से कुछ मिनट पहले ही डॉक्टर की अनुपस्थिति में अल्ट्रासाउंड किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अल्ट्रासाउंड चैंबर में मौजूद युवती नेहा ही डॉक्टर की अनुपस्थिति में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड कर रही थी। सेंटर पर आए मरीजों, जिनमें मोहम्मद सुल्तान, आसिफ, आसिया और सुमन शामिल थे, ने पुष्टि की कि उन्होंने अल्ट्रासाउंड की फीस रिसेप्शन पर अली अहमद उर्फ अब्दाल अहमद को दी थी, जिसे बाद में वापस करा दिया गया। अली अहमद और नेहा सेंटर के संचालन संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने डॉ. मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी, क्वैक्स को इस मामले में आवश्यक जांच के बाद संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सेंटर को वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने तक बंद रखा जाएगा।
https://ift.tt/DWnpAc8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply