हापुड़ में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधों में संलिप्त 30 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। यह कार्रवाई जिले के आठ अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के आधार पर की गई है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बाइक चोरी के मामलों में संलिप्त वाहिद (निवासी पटना मुरादपुर) और हर्षित (निवासी गोहरा आलमगीरपुर) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।धौलाना थाना प्रभारी मनीष चौहान के अनुसार, मकानों और वाहनों की चोरी में शामिल शावेज (निवासी पिपलैड़ा) और शहजाद उर्फ मंडी (निवासी शेखपुर खिचरा) पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि बंद दुकानों और मकानों में चोरी करने वाले अमर (मोदीनगर), विकास (सिखैड़ा) और रविंद्र (केशवनगर, हापुड़ नगर) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में गांव वैट निवासी नौशाद और सलमान पर भी इसी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मेरठ के भावनपुर निवासी कुलदीप और लिसाड़ी गेट निवासी जैद को गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद किया गया है।देहात थाना प्रभारी नीरज कुमार के अनुसार, पशु चोरी के शातिर अपराधी मोहसिन (रतूपुरा), अमन, जुबैर (दोनों पुरानी चुंगी) और नईम (आवास कॉलोनी) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन आरोपियों पर 24 जून 2025 को गांव श्यामपुर निवासी राजकुमार की भैंस चोरी का आरोप है। हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि नकबजनी और मंदिरों में चोरी करने वाले योगेश, सद्दाम खान और आस मोहम्मद (निवासी गांव गनौरा शेख, बुलंदशहर) पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।वहीं कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने देवेंद्र कुमार उर्फ गुल्लू, रीनू उर्फ रेनू, लक्ष्मी देवी, जगरोशनी, रजनी, संजीत कुमार, निशांत कुमार उर्फ डोम और ऋषभ कुमार के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की पुष्टि की है। इस संबंध में एसपी केजी सिंह ने बताया कि जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई जारी रखेगी और अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
https://ift.tt/0RcUlsm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply