DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा के श्यामा मंदिर में डेढ़ लाख लोग पहुंचे:नए साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की, प्रशासन की टीम मुस्तैद रही

साल 2026 के पहले दिन दरभंगा शहर के श्यामा मंदिर में डेढ़ लाख लोगों ने दर्शन किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर और स्थानीय प्रशासन की ओर से पहले से तैयारी की गई थी। नए साल के पहले दिन प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। एक श्रद्धालु ने कहा कि श्यामा मंदिर में आने वाले हर भक्त की हर मुराद पूरी होती है। मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने से पूरा इलाका भक्ति और जयकारों से गूंजता रहा। मनीगाछी के मंडारिसम गांव के भगवती वाणेश्वरी मंदिर में जुटी भीड़ वहीं मनीगाछी प्रखंड के भंडारिसम गांव स्थित मां भगवती वाणेश्वरी मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र मेले जैसा प्रतीत हुआ। गौड़ाबौराम प्रखंड के कसरौर भगवती स्थान स्थित ज्वालामुखी भगवती मंदिर में भी इलाके भर से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे और विधिवत पूजा कर नववर्ष का स्वागत किया। जाले प्रखंड के अहिल्यास्थान मंदिर और गौतम आश्रम में भी हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। कुशेश्वर स्थान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी मिथिला के प्रसिद्ध तीर्थ बैद्यनाथ कुशेश्वर नाथ धाम में नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिव मंदिर परिसर, खगड़िया धर्मशाला, शिवगंगा पोखर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई कराई गई थी। मंदिरों को फूलों से सजाया गया और पूरी शिव नगरी को आकर्षक लाइटिंग से रोशन किया गया। शिवगंगा पोखर में नाव के माध्यम से आपदा मित्र एवं प्रशासनिक टीम की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की गई। खतरे को देखते हुए पोखर के चारों ओर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई और बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाते हुए बैरिकेडिंग की गई।भीड़ नियंत्रण के लिए 500 पुलिस कर्मियों, दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। ग्रामीण एसपी आलोक और बिरौल एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी कुशेश्वरस्थान पहुंचकर व्यवस्था की निगरानी करते नजर आए। एसडीओ शशांक राज, बीडीओ प्रभात शंकर मिश्रा, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी, न्यास समिति के सचिव गोपाल नारायण चौधरी एवं कोषाध्यक्ष कविता कुमारी समेत कई अधिकारी एवं समिति सदस्य व्यवस्था में सक्रिय रहे। दरभंगा के अलावा आसपास के जिलों के मंदिरों में भी जुटी भीड़ दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल सहित आसपास के जिलों से श्रद्धालु पहुंचे। साथ ही नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त नववर्ष के अवसर पर दर्शन के लिए आए। नववर्ष के अवसर पर दरभंगा का राज परिसर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह क्षेत्र पूरी तरह पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया। लोग अपने परिवार के साथ चूल्हा, बर्तन और खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे और नए साल का आनंद लिया। राज परिसर के संस्कृत विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मनोकामना मंदिर, श्यामा मंदिर, श्यामा मंदिर परिसर के तालाब में बोटिंग, दरभंगा महाराज का महल, रंग भवन, राज मैदान, नागेंद्र झा स्टेडियम, खेल मैदान, संग्रहालय और स्पीड मोटर बोट जैसे स्थानों पर दिनभर लोगों की चहल-पहल बनी रही।


https://ift.tt/TNSu6Hm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *