गोरखपुर में नए साल के पहले दिन शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। रेल म्यूजियम में जश्न का माहौल रहा। जहां सुबह से ही शहर और दूर-दराज के इलाकों से आए लोगों का तांता लगा रहा। भारी भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं और शाम तक पर्यटकों का आना-जाना जारी रहा। बुर्का पहनी लड़कियों ने भी म्यूजियम के अंदर रील बनाई। अन्य लोगों ने सेल्फी और वीडियो वीडियो के माध्यम से यादगार पल को फोन में कैद किया। टॉय ट्रेन और सेल्फी रहा मुख्य आकर्षण म्यूजियम के सबसे बड़े आकर्षण ‘टॉय ट्रेन’ की सवारी के लिए बच्चों और बड़ों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाया और पुरानी रेल विरासतों के साथ सेल्फी ली। युवाओं और युवतियों में रील बनाने का क्रेज भी साफ नजर आया। पिकनिक और लजीज व्यंजनों का आनंद म्यूजियम परिसर में लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक मनाई। परिसर के भीतर और बाहर लगे विभिन्न खाद्य स्टालों पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। म्यूजियम के गेट के बाहर लगी खिलौनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही, जहां बच्चों ने अपनी पसंद के खिलौने खरीदे। इसके अलावा तरह- तरह के झूलों का आनंद लेने के लिए भी होड़ मची रही। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। म्यूजियम परिसर और मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो और यातायात सुचारू बना रहे।
https://ift.tt/iD4c03E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply