बस्ती में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे चार युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये युवक एक होटल के सामने हंगामा कर रहे थे और मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी बदसलूकी की। पुलिस की तत्परता से एक संभावित बड़ी घटना टल गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे होटल क्लार्क-इन के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मैनेजर ने बताया कि चार युवक हथियार के साथ होटल के सामने खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं और स्टाफ को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही चीता-04 और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। होटल स्टाफ की मदद से चारों युवकों को काबू में किया गया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की, लेकिन पुलिस टीम ने संयम बरतते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध .315 बोर की मॉडिफाइड रायफल बरामद हुई। होटल मैनेजर की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष पर शांति भंग करने वालों और पुलिस से उलझने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/nlXapTh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply