महोबा में नववर्ष के अवसर पर महोबा में गुलाबी गैंग ने अपनी एकजुटता, शक्ति और सेवा भावना का भव्य प्रदर्शन किया। बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में हजारों महिलाएं गुलाबी साड़ियों में सजी हुईं और जिले के ऐतिहासिक आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुईं। इस दौरान महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर महिला उत्पीड़न के खिलाफ नारेबाजी की और अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नववर्ष के पहले दिन आयोजित इस अधिवेशन का मुख्य आकर्षण शीतकालीन राहत कार्यक्रम रहा। फरीदा बेगम ने बताया कि इस वर्ष संगठन द्वारा 2100 गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों से आईं 1100 महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जबकि शेष कंबल गांव-गांव शिविर लगाकर बांटे जाएंगे। महिलाओं ने बताया कि यह सेवा कार्य हर साल बिना किसी सरकारी सहायता के किया जाता है। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह मुख्य अतिथि और वरिष्ठ समाजसेवी संजय साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संजय साहू ने कहा कि गुलाबी गैंग आज विश्व स्तर पर महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने महिलाओं को संगठित रहने, आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए लघु उद्योग अपनाने और बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस मौके पर कमांडर फरीदा बेगम ने जिला प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य के लिए अनुमति लेने में उन्हें काफी परेशान किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अनुमति नहीं मिलती, तो यह आयोजन विरोध प्रदर्शन का रूप ले सकता था। हालांकि, सभी अड़चनों के बावजूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। “गुलाबी गैंग जिंदाबाद” और “नारी शक्ति जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि बुंदेलखंड की महिलाएं अब अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं और किसी भी बाधा से पीछे हटने वाली नहीं हैं।
https://ift.tt/NsCDgTu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply