उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रयागराज अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में स्थानांतरण के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन चार जनवरी को केपी इंटर कॉलेज, प्रयागराज के सभागार में होने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह है, जबकि विशिष्ट अतिथि अपर शिक्षा निदेशक (पत्राचार) सीएल चौरसिया, संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ (जेडी) महेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज चतुर्थ मंडल (जेडी) आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह है। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने बताया कि यह आयोजन स्थानांतरण के उपरांत जनपद प्रयागराज में कार्यरत शिक्षकों के स्वागत एवं सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को संगठन से जोड़ते हुए उनके अनुभवों का लाभ शैक्षिक उन्नयन में लेना तथा शिक्षक हितों, सेवा संबंधी विषयों एवं संगठनात्मक एकता को और डॉ हरि प्रकाश यादव ने बताया कि समारोह के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की भूमिका, सेवा शर्तों से संबंधित विषयों तथा वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों पर सार्थक विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
https://ift.tt/ajpB3NH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply